Rewari Crime: रिश्वत लेते हुए GST Inspector रंगे हाथों गिरफ्तार

RISVAT

धारूहेडा: विजिलेंस ने जीएसटी इंस्पेक्टर शिव पाल सिंह को दो हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।भारत का एकमात्र रेलवे स्टेशन, जहां बिना वीजा व पासपोर्ट चले गए तो होगी जेल

धारूहेडा के गांव ततारपुर इस्तमुरार के रहने वाले संजीव कुमार ने व्यवसाय के उद्देश्य से एक फर्म बनाई है। फर्म के लिए संजीव को जीएसटी नंबरों की आवश्यकता है तथा उन्होंने जीएसटी नंबरों के लिए टैक्स विभाग में आवेदन किया हुआ था।

वेरीफिकेशन के लिए इंस्पेक्टर शिवपाल सिंह ने दो हजार रुपये की डिमांड की थी, जिसे देने के लिए संजीव तैयार हो गया, लेकिन उन्होंने इसकी सूचना विजिलेंस को कर दी।

धारूहेड़ा के बीडीपीओ करतार सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए विजिलेंस इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की। जहां संजीव ने उसे यह दो हजार रुपये सुविधा शुल्क के तौर पर दे दिए।

 

साथ ही विजिलेंस को भी इशारा कर दिया। शिवपाल सिंह को मौके से रंगे हाथों धर-दबोचा तथा उसे विजिलेंस कार्यालय ले आई।