धारूहेडा: कस्बे के गांव जौनावास में दादा प्रभुदयाल ने अपने पोते प्रत्यक्ष के जन्म पर पांच पौधे लगाए। इस मौके पर निवर्तमान सरपंच चंचल देवी व अन्य पंचायत प्रतिनिनियो ने आशीर्वाद दिया।
Extortion of 50 crores : सरगना सहित पांच बदमाश काबू-Best24news
सरपचं ने बताया कि दादा की ओर से पोते के जन्म की खुशी पर पौधारोपण करना सराहनीय पहल है। उन्होने आमजन से इस तरह के आयोजनो पर पौधारोपण करने की अपील की। बच्चे के पिता विजेद्र सिंह व माता ममता ने इन पौधो की देखभाल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व सरपंच सूबे सिंह, मदनलाल, भीम सिंह, महेंद्र, सीमा, रामा, इद्रा व राजपाल आदि मौजूद रहें।