पूजित अक्षत का किया भव्य स्वागत, बैंड बाजे के साथ निकाली यात्रा

yatra 2

धारूहेड़ा: श्री राम जन्मभूमि से आये पूजित अक्षत कलश दोपहर बस स्टैंड के पास स्थित शनि मंदिर पर पहुंची। नगर सयोंजक जितेंद्र की अगुवाई मे उनका स्वागत किया गया तथा बेड बाजे के साथ पूरे धारूहेड़ा में पद यात्रा निकाली गई।इंस्टाग्राम ने लांच किया एक और धांसू फीचर, जानिए इसका क्या है फायदा

पद यात्रा शनि मंदिर से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक से होते हुए प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंची। पदयात्रा में दिव्य ध्वनि का प्रयोग किया तथा फूल बरसाया गया। विश्व हिंदू परिषद के संयोजक जितेंंद्र ने बताया कि करीब 500 वर्ष के पश्चात यह शुभ अवसर जन सामान्य को प्राप्त हो रहा है। अनेक बलिदानों और संघर्षों के बाद भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।इंस्टाग्राम ने लांच किया एक और धांसू फीचर, जानिए इसका क्या है फायदा

 

ytea

इस मोके पर सुंदर लाल का बोद्धिक रहा । पूजित अक्षत को विनीता देवी अपने सिर पर धारण करके मंदिर तक पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि यह पूजित अक्षत धारूहेड़ा के प्रत्येक घर तक पहुंचेंगे। इस मोके पार प्रमुख लोकेश, संयोजक सहसंयोजक राजेश , राजेश सेन, धर्मपाल, अंकुर जी, इंद्र, नवीन अदि मोजूद रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan