Rewari News: कबड्डी खिलाड़ी का मालपुरा में किया भव्य स्वागत

malprua 11zon

धारूहेडा: कस्बे के मालपुरा निवासी बेटी निकिता कुमारी ने ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हाँसिल करके माता –पिता और इलाके का नाम रोशन किया है। जीत के बाद गाँव पहुँचने पर निकिता का भव्य स्वागत किया।

Rewari Crime: डिलीवरी के बाद महिला की अस्पताल में मौत, परिजनो ने हंगामानिकिता के पिता कर्ण सिंह ने बताया कि बेटी एमडीयू रोहतक की छात्रा है। हाल में ही जींद में ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें एमडीयू रोहतक की टीम में निकिता ने भी दमखम दिखाया था। गाँव के सरपंच मलखान तंवर ने कहा कि उन्हें अपने गाँव की बेटी पर गर्व है।

CM Flying Raid in Rewari: टैंकर,700 लीटर तेल जब्त, तेल चारी करते एक काबू,
जिसने पहले भी नेशनल स्तर के खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके गाँव का नाम रोशन किया है.।गाँव के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए वो लगातार प्रयास कर रहे है।