राजस्थान में बदली सरकार, फिर भिवाड़ी की हालत बदलने की दरकार

ALWAR BYPASS

धारूहेडा: हरियाणा से सीमा से सटे राजस्थान प्रदेश में सरकार बदल चुकी है। अब भिवाड़ी की हालत बदलने की बारी है। पिछले डेढ़ साल से जलभराव को दूर करने वाले प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार नहीं हो सकी है। जल निकासी का उचित इंतजाम नहीं होने अलवर बाइपास पास पिछले चार महीने से जलभराव है। जलभराव के चलते रोज हादसे हो रहे है।12 पास को हरियाणा सरकार विदेश में देगी नौकरी, सैलरी मिलेगी 52 हजार, फटाफट करे अप्लाई

 

सरकार के दावे फैल: विधानसभा चुनाव से पहले दोनों राज्यों में अलग पार्टी की सरकार थी, इसकी वजह से खींचतान थी। लेकिन अब दोनों राज्यों और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार है। बायपास के जलभराव को दूर कराने के लिए विधायक बाबा बालकनाथ ने हरियाणा के सीएम से भी मिले, लेकिन अभी तक कोई योजना नहीं बनाई गई है।

—-ALWAR BYPASS 1
कागजों में अटकी योजना
औद्योगिक क्षेत्र भिवाडी के जलभराव को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से सौ करोड़ रुपए का बजट देने पर पर विचार हुआ था, लेकिन डेढ साल बितने पर आज तक कोई योजना सिरे नहीं चढी।Alert: भिवाड़ी में सक्रिय हो रहा है नकली सोने की ईंट बेचने वाला गिरोह

कंपनियों पर शिकंजा नहीं: राजस्थान में कंपनियों पर कोई शिकंजा नहीं है। जब एसटीपी है तो पानी नालों में क्यो छोडा जा रहा है। सही मायने में कंपनियों पर कोई शिकंजा हीं नही है। इसी के चलते बिना बारिश पानी अलवर बाइपास पर पहुंच रहा है।