रेवाडी: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से रेवाडी 40 स्कूलों में चल रही राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के पासआउट विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए विशेष पहल की गई है। रोजगार विभाग व उद्योगों के साथ मिलकर 8 फरवरी को डीपीसी कार्यालय सेक्टर-4 में रोजगार मेला लगाया जाएगा।Paryag School Rewari: दौड में सोनू व दीपा चौधरी बनी विजेता
यह रोजगार मेला जिला स्तर पर पहली बार लगाया जा रहा है। इससे पहले राज्य स्तर पर इस तरह का मेला लगा था। अब जिले में ही यह मेला लगने से पास आउट विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी रहेगी।
सहायक परियोजना समन्वयक हेमंत कुमार ने बताया कि ये रोजगारपरक कोर्स है। जिले के 40 स्कूलों में 6 ट्रेड संचालित हैं। ये ट्रेड कक्षा 9 से 12वीं तक चल रहे हैं। जिले में यह पहला रोजगार मेला लगाया जाएगा। इनमें पिछले साल के पासआउट विद्यार्थी भाग लेंगे। इस मेले में बड़ी एमएनसी कंपनियाें के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
Haryana News: सीएम प्लाईंग की अवैध अहातो पर रैड, मची अफरा तफरी
ये चल रहे है कोर्स: जिले के 40 स्कूलो में ब्यूटी एंड वैलनेस, हेल्थ केयर, आईटी-आईटीईएस, ऑटोमेटिव, रिटेल, फिजिकल एजुकेशन, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस और प्राइवेट सिक्योरिटी आदि के कोर्स चल रहे है।