Rewari: फिर लगाई कूडे में आग, 20 दिन में पांचवी बार लगी आग

fire kuda 2

डेढ बाद जागा नपा प्रशासन, डंपिग यार्ड से कूडे का उठान शुरू
धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे के गरीब नगर में बनाया गया कूडा डेपिंग यार्ड लोगो के लिए आफत बना हुआ है। प्रतिबंध के बावजूद यहां पर न केवल धडल्ले से कूडा डाला जा रहा है, वही बार बार आग लगा दी जाती है। रविवार को एक बार फिर कूडे में आग लगा दी गई। फायर बिग्रेड टीम ने काफी मशक्क्त से आग पर काबू पाया।Weather Alert: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इस दिन से पडेगी लू

20 दिन मे पांच बार लगी आग: नपा की ओर से गरीब नगर मे कूडा डालने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन कूडा उठाने वाली एजेसी की ओर से धडल्ले से यहीं पर कूडा डाला जा रहा है। सबसे अहम बात यह है कि कूडे में बार बार आग लगा दी जाती है। 18 मार्च से 9 अप्रैल तक इस कूडे में पांचवी बार आग लगी है। गरीब नगर के लोगो का कहना है जानबूझ कर कूडे में आग लगाई जा रही है ताकि कूडे को उठाना नहीं पडे।

FIRE KUDA

डेढ साल बाद जागा प्रशासन: बार बार पार्षदो व गरीब नगर के लोगो की ओर से विरोध पर नपा प्रशासन की ओर से कूडे का आनन फानन मे उठाने का कार्य शुरू किया गया है। हालांकि कूडा एजेसी को धारूहेडा से कूडा लेने के बाद सीधा ही रेवाडी रामसिंहपुरा डंपिंग यार्ड में पहुचाना होता है।Dharuhera: अब गांवो में भूमिगत पानी की जांच मे भी खेल

जहां पहले से भी काफी कूडा डाला है तथा इसी ठेकेदार की ओर से यहीं पर कूडा डाला जा रहा है। अब काफी विरोध के बाद गरीब नगर मे पडे कूडे को उठाना शुरू कर दिया गया है। अब देखना यह है इस कूडे के उठाने के बाद ठेकेदार यही पर कूडा डालता है या नहीं।

kuda

1.42 करोड का दिया है टैडर: एजेसी को कूडा उठाने तथा रामसिंहपुरा तक पहुंचाने, निस्तारण करने का 1.42 करोडा का ठेका दिया गया है। ठेकेदार धारूहेडा मे कही भी कूडा नही डाल सकता। यह मुददा हाउस मिटिंग मे उठाया गया था। अगर दोबारा से ठेकेदार ने गरीब नगर मे कूडा डाला तो एजेसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अजय जांगडा, उपचेयरमैन नपा धारूहेडा