रेवाड़ी: अपराध शाखा-I रेवाड़ी ने मादक पदार्थ बेचने के मामले में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान (भिवाड़ी) के गाँव चील घटाल निवासी बिटटू पुत्र दलीप सिंह के रूप में हुई है।प्रॉपर्टी आईडी के शुद्धिकरण के लिए रेवाड़ी में लगेगा कैंप
सूचना मिली थी कि अभिषेक उर्फ गंजा पुत्र नरेश निवासी गली नं 4 गुलाबी बाग जो कि नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करता है जो आज भी अभिषेक उर्फ गंजा बेरली रोड पर गांव हजारीवास विवेकानंद स्कुल के बोर्ड के पास गांजा बेचने के लिये घुम रहा है। टीम ने उसे दबोच लिया।
Dharuhera: अप्रैल में 22 स्ट्रीट लाइटें लगाई, एक माह बाद ही उतारी ?
ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी अभिषेक उर्फ गंजा से 173 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ में हुआ खुलासा: पूछताछ में आरोपी अभिषेक उर्फ गंजा ने बताया की उसे राजस्थान (भिवाड़ी) के गाँव चील घटाल निवासी बिटटू पुत्र दलीप सिंह ने बेचने के लिए दिया था। पुलिस ने आरोपी बिटटू को भी गिरफ्तार कर लिया है।

















