Rewari: गांजा बेचता काबू , 47.65 ग्राम गांजा बरामद

Thana Dhr

धारूहेडा: स्थानीय पुलिस खटावली रोड के पास राधा स्वामी सत्संग के पास एक युवक को काबू करके उसके पास से 47.65 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपित की पहचान खटावली के रहने वाले अंकित के रूप में हुई है।रेवाडी से विपिन व कोसली से अधिवक्ता रामअवतार बने जजपा हलका अध्यक्ष

थाना धारूहेडा ने बताया कि मुख्बीर से सूचना मिली थी कि एक युवक राधा स्वामी सत्संग के पास खडा हुआ है। वह गांजा बेचने का काम करता है। टीम ने छापेमारी की तो उसने भागने का प्रयास किया।

ASIAN GAMES 2023: बैडमिंटन में 61 साल का टॅूटा रिकोर्ड, रेवाडी में मनाया जश्न

डीएसपी नरेंद्र की अगुवाई में युवक की जांच की तथा उसके पास 47.65 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने मापक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।