रेवाड़ी : करीब 40 से मामलो में संलिप्त पीओ गैंगस्टर महेश सैनी को धारूहेड़ा सीआई ने काबू कर लिया है। पिछले सप्ताह ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने उसके घर पर रेड की थी। काफी मश्क्कत के बाद गेगस्टर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सास ली है।Hanuman Movie: ‘जय श्री राम’ के जयकारे से गूंज उठे थिएटर्स
बता दें कि शहर की सत्ती कॉलोनी में रहने वाला गैंगस्टर महेश सैनी पर हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, रंगदारी, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। एक मामले में एडिशनल कोर्ट द्वारा बार-बार वारंट जारी करने के बाद भी वह पेश नहीं हुआ तो तत्कालीन न्यायाधीश डॉ. सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट ने उसे PO घोषित कर दिया था।
पुलिस के गले की फास बना था सैनी: पहले ही उसकी जमानत करने वाले को पुलिस ने उसे पेश करने को कहा। लेकिन सफलता नही मिली तो बार बार कहने के बावजूद पेश नहीं होने पर कोर्ट की ओर से उसकी पोपर्टी अचैक कर दी गई है।Rewari News: स्वच्छता सर्वेक्षण में धारूहेड़ा की खुली पोल, धडाम से गिरा रेंक
NIA भी कर चुकी रेड
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 3 जनवरी को हरियाणा और राजस्थान में कई गैंगस्टर के ठिकानों पर रेड की थी। टीम ने सत्ती कॉलोनी में गैंगस्टर महेश सैनी के घर भी पहुंची थी। करीब 7 घंटे महेश सैनी के घर में छानबीन करने के बाद टीम ने कुछ जरूरी दस्तावेज भी कब्जे में लिए थे।