Fraud for Job at rewari: नौकरी के नाम 15 लाख रूपए ठगने वाला दबोचा

रेवाडी: सुनील चौहान। जिले के गांव मामडिया अहीर निवासी एक व्यक्ति को नौकरी का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठगने के मामले में खोल थाना पुलिस ने एक आरोपित को रिमांड पर लिया है। रिमांड पर लिया गया आरोपित राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव रामसिंहपुरा निवासी अजय राठौड़ है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मामडिया अहीर निवासी जलदीप ने कहा था कि वह सेना से सेवानिवृत्त है। राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव नीनाण निवासी सुरेश कुमार भी उनके साथ सेना में नौकरी करता था। सुरेश ने जलदीप से उसके रिश्तेदार के दो लड़कों को सशस्त्र सुरक्षा बल में नौकरी लगाने का झांसा दिया था। सुरेश ने बताया था कि हनुमानगढ़ के गांव रामगढ़ निवासी उसका साला मदन लाल कई लड़कों को नौकरी लगवा चुका है। सुरेश ने दो युवकों को नौकरी लगवाने के लिए 15 लाख रुपये मांगे तथा नौकरी नहीं लगने पर सारी रकम वापस लौटाने का वादा किया था। नौ जुलाई 2019 को उन्होंने सुरेश कुमार के दिए दो बैंक खातों में एक लाख 22 हजार रुपये जमा करा दिए थे तथा तीन लाख रुपये नकद दे दिए थे। 14 सितंबर 2019 को सुरेश ने बताया कि दोनों लड़कों का रांची में टेस्ट होना है। उसी दिन बजरंग नाम के व्यक्ति के जरिये तीन लाख रुपये और ले लिए थे। अक्टूबर 2019 को सुरेश स्वयं उनके घर आया तथा बताया कि दो लड़कों की भर्ती होनी है तथा शेष रकम भी देनी होगी। अक्टूबर में सुरेश उनसे सात लाख 78 हजार रुपये और ले गया था। सुरेश कुमार ने वाट्सएप पर भर्ती से संबंधित कागजात भी भेजे, जो बाद में फर्जी निकले थे। आरोपित ने न लड़कों को नौकरी लगवाया और न ही रुपये वापस लौटाए। रुपये मांगने पर सुरेश कुमार व उसकी पत्नी गीता ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी। खोल थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपित सुरेश और मदनलाल को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों से पूछताछ के बाद अजय राठौड़ का नाम भी धोखाधड़ी में नाम सामने आया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि अजय राठौड़ धोखाधड़ी के मामले में राजस्थान की नोहर जेल में बंद है। पुलिस ने आरोपित को जेल से प्रोडक्शन पर लेकर स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।