Fraud: रुपये भेजने का झांसा देकर सत्यम कंपनी के श्रमिक से ठगे 31 हजार

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के औद्योगिक कस्बा में रह रहे उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति के खाते में रुपये भेजने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने ठगी कर ली। आरोपितों ने उनके बैंक खाते से 31 हजार 947 रुपये निकाल लिए। ठगी का पता लगने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के जिला मऊ के गांव गुस्करा निवासी अभिकेष ने कहा है कि वह यहां की एक कंपनी में कार्यरत हैं। उनके पड़ोस में उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के गांव कोढ़वा अच्चलपार निवासी लालजी के पास नौ अगस्त की शाम एक व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम मोहन बताया था। मोहन ने कहा कि वह किसी के क्रेडिट कार्ड से उनके खाते में फोन पे के जरिये 15 हजार रुपये भेज रहा है। बाद में यह रुपये निकलवा कर दे देना, लेकिन लालजी ने कहा कि उनके मोबाइल में इंटरनेट डाटा नहीं है। लालजी ने उक्त व्यक्ति की बात अभिकेष से कराई। अभिकेष ने रुपये भेजने के लिए अपना मोबाइल नंबर दे दिया। आरोपित ने अपने मोबाइल से एक रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा, जो अभिकेष ने कर दिए। आरोपित ने अभिकेष को बातों में उलझा कर एटीएम के नंबर, सीवीवी व वन टाइम पासवर्ड की जानकारी ले ली। कुछ समय बाद उनके खाते से तीन बार में 31 हजार 947 रुपये कट गए। कुछ समय तक उनके पास रुपये कटने के भी मैसेज नहीं आए। बाद में बैंक खाते से रुपये कटने के बारे में पता लगा तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।