Fraud: दस माह पूर्व हुई थी डेढ लाख की धोखाधडी, अब दी शिकायत, जानिए ऐसा क्यों

धारूहेडा:सुनील चौहान। करीब एक साल पहले मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को धारूहेडा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित से दस माह पहले एक लाख 35 हजार रुपये की ठगी हुई थी। फिलहाल मोबाइल फ्राड टावर गिरोह के एक सरगना की गिरफतारी के बाद उसे उम्मीद जागी तो शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में धारूहेड़ा की द्वारकाधीश सोसायटी निवासी विजय कुमार मिश्रा ने कहा है कि वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। नवंबर 2020 में उनके मोबाइल पर टावर लगाने के लिए एक मैसेज आया था। उनकी एक मोबाइल नंबर पर बात भी हुई थी। इसके बाद एक पूजा शर्मा नाम की लड़की की काल आई, जिसने मोबाइल टावर लगाने के बारे में बताया और एक बैंक खाते में 1800 रुपये जमा करा लिए। इसके बाद विनोद नाम के व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपने आप को जीओ कंपनी का अधिकारी बताया था। उनके फोन पर गोविद, जरनेल सिंह, राहुल और दिलीप नाम के व्यक्तियों से भी बात हुई थी, जिन्होंने अपने आप को सीनियर अधिकारी बताया था। आरोपितों ने उनसे टैक्स आदि के नाम पर एक लाख 35 हजार 150 रुपये जमा करा लिए। रुपये जमा कराने के बाद सभी ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया।

गिरफ्तारी के बाद जागी उम्मीद तो दी शिकायत: विजय मिश्रा ने कहा है कि 22 अक्टूबर को उन्होंने अखबार में मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपित की गिरफ्तारी के बारे में पढ़ा था। इसके बाद उन्हें ठगी करने वालों तक पहुंचने की उम्मीद जागी। विजय ने बृहस्पतिवार को मामले की शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।