साहित्य : चार रचनाकारों को मिलेगा बाबू बालमुकुंद गुप्त पुरस्कार, 18 सितंबर को होगी पुरस्कृत

BAL MUKAND AWARD

हरियाणा: बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद्ब की बोर बाबू बालमुकुंद गुप्त स्मृति समारोह रेवाड़ी में 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस मोके पर प्रदेश स्तर पर पत्रकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।Rewari: TCI संगवाडी में रक्तदान शिविर आयोजित

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री अध्यक्षता करेंगे तथा अकादमी के पूर्व निदेशक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. चंद्र त्रिखा मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही उपमंडल अधिकारी (ना.) होशियार सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बसंत लोहिया (कोसली वाले) तथा समाज सेवी राकेश गर्ग विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

जानिए किनको मिलेगें पुरस्कार
बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद् ने इस वर्ष के बाबू बालमुकुंद साहित्य पुरस्कारों की घोषणा कर दी है, जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार शमशेर कोसलिया नरेश (स्याणा, महेंद्रगढ़), डॉ. राजकला देशवाल (सोनीपत), रौनक हरियाणवी (बाबोसा, रेवाड़ी) तथा अहमना मनोहर (खड़गवास रेवाड़ी) को ये पुरस्कार 18 सितंबर को बालभवन में प्रस्तावित बाबू बालमुकुंद गुप्त स्मृति समारोह में प्रदान किए जाएंगे।

समारोह के संयोजक हेमंत सिंहल ने बताया कि उक्त पुरस्कार प्रतिवर्ष गुप्त जी के प्रपौत्र बिमल गुप्त के (कोलकाता) के सौजन्य से दिए जाते हैं, जिसमें हर साहित्यकार को 5100 रुपए की सम्मान राशि, शॉल, प्रशस्ति पत्र तथा श्रीफल दिया जाता है।दिल्ली अलवर RRTS रूट में किया बड़ा बदलाव, जानिए ट्रेन का नया रूट

लोकार्पण तथा विचार गोष्ठी भी होगी
स्मृति समारोह में उक्त पुरस्कारों के अलावा पुस्तक लोकार्पण तथा विचार गोष्ठी मुख्य कार्यक्रम रहेंगे। विचार गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संतराम देशवाल, राजकिशन नैन, प्रो. रमेशचंद्र शर्मा, विपिन सुनेजा वक्ता होंगे।

गुप्त जी के प्रपौत्र बिमल गुप्त इस समारोह में स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे। परिषद संरक्षक नरेश चौहान ‘राष्ट्रपूत’, अध्यक्ष ऋषि सिंहल तथा महासचिव सत्यवीर नाहड़िया की देखरेख में समारोह की विभिन्न तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।