Haryana news: NH 48 Dharuhera पर लूटपाट करने वाले चार बदमाश दबोचे

BW1808DH05

पांच दिन पहले धारूहेड़ा में की थी लूटपाट
धारूहेड़ा: हाईवे पर मसानी के पास पांच दिन पहले रात को मारपीट कर उसकी बाइक, पर्स व नकदी छीनने वाले गिरोह के चार युवकों को थाना धारूहेड़ा पुलिस ने काबू कर लिया है।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला फाजिल्का के गाँव घटायावाली बोतला निवासी गुरविन्द्र सिंह पुत्र दीवान सिंह, पंजाब के जिला फाजिल्का के ज्लालाबाद निवासी गुरप्रित सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, पंजाब के जिला फाजिल्का के थाना अरनीवाला शेख सिवाणा वार्ड नम्बर 4 अरनीवाला शेख सिवाणा निवासी विनोद कुमार उर्फ मनोज पुत्र रमेश व अर्षदीप उर्फ मोटा पुत्र बिटु के रूप में हुई हैRewari Crime: सड़क हादसे में बैंक कर्मी की दर्दनाक मौत

थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि तीतरपुर निवासी मनोज कुमार ने बताया वह मालपुरा स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है। 09 जुलाई की रात वह डयूटी करके अपने घर जा रहा था कि मसानी के पास एक युवक ने उसकी बाइक को रोकने का इशारा किया।

BW1808DH05

जैसे ही उसने बाइक को धीरे किया तो एक युवक ने उसकी बाइक को पकड लिया। इससे पहले वह कुछ बोलता एक युवक ने उस पर पर लाठी से हमला कर दिया।NH 48 पर कार ने बाइक को मारी टक्कर, पैर व जबड़े में चोट, 28 दिन बाद मामला दर्ज

जिससे वह घायल हो गया तथा उसकी बाइक गिर गई। एक युवक ने मेरी बाइक तथा दूसरे ने मेरा पर्स छीन लिया। पर्स में एटीएम कार्ड, बाइक की आरसी, 500 रूपए नकदी थी। बदमाश ने उसे वही पटक गए बाइक लेकर फरार हो गए।

लिया रिमांड पर: चारो आरोपितों को सोमवार को रेवाड़ी अदालत में पेश कर ​रिमांड पर लिया है। आरोपितो से लूटी बाइक व नकदी बरामद की जा सके।
संजय कुमार, थाना प्रभारी धारूहेड़ा