Rewari: निखरी में पूर्व सैनिकों व खलियावास में आइपीएस आरती यादव को किया सम्मानित

KHALIYAWAS

धारूहेड़ा: स्वतंत्रता दिवस पर्व के उपलक्ष पर गांव खलियावास में गांव की बेटी आरती यादव आईपीएस का पद मिलने के बाद में गांव में पहुंची । कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय ध्वजारोहण किया और लोगों को अपनी कामयाबी का मूल मंत्र बताया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता बरमाल्ट कंपनी के जरनल मैनेजर आमोद ने की बरमाल्ट कंपनी की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग 15 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई ।पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कापडीवास स्कूल में किया ध्वजारोहण

यह राशि आगे भी वितरित की जाएगी श्री आमोद जी ने बताया कि गांव में बहुत सारे ऐसे कार्य हैं जिसमें कंपनी के सहयोग से किए जा रहे हैं जैसे बस क्यू शेल्टर बनाना स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरित करना पंचायत घर की छत रिपेयर करना आदि छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले ने खुशी, प्राची, दिव्या, रितु, चेतना , किरण, हरित, खुशी यादव जिया यादव, निकिता कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । मंच संचालन प्राफेसर मोतीलाल ने किया।nikri 2

अंत में गांव के सरपंच राजकुमार यादव जी ने सभी का धन्यवाद किया कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य धीरज यादव रामकरण ओम प्रकाश पहलाद सिंह निहाल सिंह योगेश खोला देवेंद्र प्रदीप कुमार शमशेर मनीषा पंच पूनम पंच रिंकी देवी पंच कृष्ण कुमार पंच अजय राहुल यादव रामवीर,लाली, देवी विपिन रामनारायण पूर्व सरपंच विजय मास्टर जीतपुरा सेआदि गांव के सभी लोग मौजूद थे

निखरी में पूर्व सैनिकों को​ किया सम्मानित
निखरी में पूर्व सैनिकों को​ किया सम्मानित

निखरी में पूर्व सैनिकों को​ किया सम्मानित: निखरी के राजकीय वमा स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारग कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरपंच सुनील यादव ने बताया कि आस पास के गांवों के पूर्व सेनिकों को सम्मानित किया गया।Independence Day: हरि नगर व शिव नगर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

बच्चो ने निकाली तिरंगा य़ात्रा: स्कूल के बच्चो की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। घर में लोगो ने झंडे लगाकर घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan