Haryana News: कोहरा सरसों की फसल के लिए घातक, किसानो की उडी नींद?

sarso

Haryana News: रेवाडी जिले में एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहा कोहरा व पाला ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में इससे गेहूं की फसल को तो फायदा हो रहा है, लेकिन सरसों व कई अन्य फसलों में नुकसान हो रहा है। लगातार पड रहे कोहरे ने किसानो की नींद उडा दी है।

65 हजार हेक्टेयर में सरसों व करीब 38 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई की गई हैं। लगातार हो रहे कोहरे के कारण जिले में सरसों की फसल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

Weather Update: IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों मे पडेगी कडाके की ठंड

कृषि अधिकारियों ने बताया कि यहां अभी पाले पड़ने की स्थिति नहीं है, लेकिन इस ठंड की वजह से गेहूं की फसल को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर सरसों की फसल में बीमारी पनपने की संभावना बनी हुई। धूंध लगातार बढ़ती रही तो आने वाले कुछ दिनों में सरसों की फसल में सफेद रोड़ व चेपा लगने की संभावना बढ़ जाएगी, जो फसल के लिए काफी घातक बीमारी होती है।

हालांकि कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 1-2 दिन में हल्की धुंध कम होने के आसार हैं। इससे फसलों को इन बीमारियों का खतरा नहीं रहेगा। किसानों ने बताया कि सात दिन से लगातार ठंड पड़ रही है, जो सरसों की फसल पर नुकसानदायक है।

कोहरे का कहर: रेवाडी में हाईवे पर ट्रक व एंबुलेंस मे भिंडत, एंबुलेंस के परखच्चे उड़े
जानिए क्या कहते है अधिकारी: कोहरा व धुंध गेहूं की फसल के लिए तो लाभदायक रहती है, लेकिन इससे सरसों की फसल में नुकसान होता है। ऐसे में सरसों में चेपा लगने की संभावना बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए किसान लगातार सिंचाई करते रहें, ताकि फसल खराब न हो।
दीपक कुमार, एसडीओ रेवाड़ी।