Fog: छाया कोहरा, रैंगते रहे वाहन

धारूहेडा: कस्बे में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। इससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है। वहीं सुबह छाए घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही। इसकी वजह से वाहन रेंगते नजर आए।
अपराधों पर पहले भी बनी है कई फिल्में, अब पीयूष जैन पर भी बनने जा रही है फिल्म….जानिए ….
न्यूनतम तापमान में आई गिरावट के कारण लोग देर सुबह तक ठंड से बचने के लिए घर से बाहर नहीं निकले। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी शीतलहर जारी रहेगी और ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है। साथ ही नए साल की शुरूआत भी घने कोहरे के साथ होने की उम्मीद है। कोहरे के कारण वाहन रेंगकर चलते नजर आए।
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन पहुंचे धारूहेडा
विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही, जिसकी वजह से वाहनों की हेडलाइट जलाने के बाद भी चालकों को काफी परेशानी हुई। चिकित्सकों ने ठंड में हार्ट और अस्थमा के रोगियों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कड़ाके की ठंड में ऐसे मरीजों को सुबह घूमने से परहेज करना चाहिए। धूप निकलने पर ही घर से बाहर निकलें।
आखिर कौन था फर्जी जेईएन….. जो कर ले गया लाखों रूपयो की ठगी
सरसों और गेहूं के लिए मौसम अनुकूल : अगर लगातार सुबह के समय कई दिनों तक पाला पड़ता है तो सरसों की फलियों में पूरी तरह दाने नहीं बन पाएंगे। इसलिए सरसों, सब्जियों की फसल को ठंड से बचाव के लिए लगातार सिंचाई करनी जरूरी है। -डॉ. जोगेंद्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक। धारूहेडा: कोहरे से गुजरते वाहन