रेवाडी: राजस्थान से आकर साहबी बेराज के आसपास मूवमेंट कर रहे टाइगर को पकडना वन विभाग के गले की फास बना हुआ है। 89 घंटे के बाद बाध की फोटो व वीडियो सामने आई है। गांवो मे पहले ही टाइगर को लेकर भय बना हुआ है।हरियाणा से चलेगी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन, इन जिलों के यात्रियों को होगा फायदा
फिर से छुपा खेतो में: हमला करने के बाद टाइगर एक बार फिर से सरसों के खेत में छुप गया, जिसकी तलाश की जा रही है। जिस तरह से टाईगर ने हमला किया है इससे साफ जाहिर है टाइगर को पकडना आसान नही है। वह पिछले चार दिन साहबी बेराज के आस पास घूम रहा है।यूरो इंटरनेशनल स्कूल में निकाली झांकी
तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी राज्यों के वन्य प्राणी विभाग की टीमों को टाइगर काबू करने में सफलता नहीं मिल रही। राजस्थान से आकर भटसाना और जड़थल के आसपास मूवमेंट कर रहे टाइगर का रेस्क्यू करने के लिए राजस्थान के सरिस्का वन्य प्राणी विहार के साथ.साथ जिले के वन विभाग और वन्य प्राणी विभाग की टीमें लगी हुई हैं।यूरो इंटरनेशनल स्कूल में निकाली झांकी
कई किसानो की फसल हुई बरबाद: सर्च अभियान के चलते भटसाणा मे कई किसानो की फसल खराब हो गई है। न तो टाइगर का पकडने मे सफलता मिल रही है। वहीं लोगो में भय बना हुआ है।
केेस एक: राजस्थान के सरिस्का स्थित जंगलों से भटक कर हरियाणा की सीमा में दाखिल हुए बाघ ने गुरूवार 18 जनवरी को पहले खुशखेड़ा गांव में खेतों में काम कर रहे 75 साल के किसान रघुवीर पर हमला कर दिया था। लोकेशन ट्रैक होने के बाद सरिस्का वन्य विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए पहुंची थी।सावधान! ठंड से अभी नही मिलेगी राहत, मौसम विभाग किया ने अलर्ट, इन जिलों में ओर बिगडेगें हालात
केस दो: रविवार सुबह पता चला कि टाइगर भटसाना गांव के खेतों में छिपा हुआ है। सरसों के खेत में जैसे ही टाइगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया तो अचानक टाइगर ने हम पर हमला कर दिया। टाइगर ने उसकी बाजू पर अटैक किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। धर्म सिंह और हीरा लाल नाम के कर्मचारियों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।