Haryana News : करीब 6 साल पूर्व गोतस्करी व पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपित की पहचान जिला नूंह के गांव पचगांवा निवासी सद्दाम पुत्र इब्राहिम के रूप में हुई है।
थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार दो अगस्त 2016 की रात पुलिस सूचना मिली नारनौल की तरफ से एक डम्फर मे गाय भरकर मेवात ले जायेगा। पुलिस ने डम्फर का पीछा किया। गोतस्करो ने पुलिस की जिप्सी को टक्कर मार पलटने का प्रयास किया। वहीं फायरिंग भी कर दी। आरोपित डम्फर को खरखडा मोड पर छोड कर फरार हो थे।
डंपर में 15 पशु लदे हुए थे। । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पशु क्रूरता अधिनयम, गो संवधर्न एवं संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने घटना में शामिल आरोतिप जिला नूंह के गांव पचगांवा निवासी सतहम गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।Haryana News
पशु चोर गिरोह आरोपित पांच साल बाद काबू
धारूहेडा: सीआइए धारूहेड़ा ने गांव ढाकिया से पशु चोरी के मामले में एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित की पहचान जिला नूंह के गांव फिरोजपुर निवासी जुनेथ उर्फ झुन्ना पुत्र हनिफ उर्फ रहिश के रूप में हुई है। वह चोरी के आरोप में नूंह जेल में बंद था। पुलिस आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।Haryana News
गांव ढाकिया निवासी सुरेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि 10 दिसंबर 2017 को उसकी भैस को अपने पलाट मे बने कमरे के साथ टिन सैड मे बाधी थी। जब उसका भाई बिरेन्द्र पेशाब करने के लिए बहार आया तो उस ने देखा की टिन सैड मे भैंस व उसकी कटिया नही है।
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर इस मामले में 3 आरोपितो को पहले ही दबोच चुकी है। इस चोरी मे शामिल आरोपित को प्रौडैक्शन वारंट पर लेकर एक दिन रिमांड पर लिया है।
—