भिवाडी: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बा भिवाडी में बदमाश इस कदर बेखोफ है कि आये दिन वारदात करते रहते है। जहा कुछ दिन पूर्व सरेआम हरीश बेकरी पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, वही गुरुवार दोपहर एक बार फिर बदमाशों ने नप के पूर्व सभापति संदीप दायमा के कांप्लैक्स पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से कांप्लेक्स में भगदड मच गई। सूचना पाकर भिवाडी पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच में जुट गई है। लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया, इसी के चलते आये दिन सरेआम वारदातें हो रही है।