Firing at Dharuehra: हरियाणा पुलिस कर्मी पर की अंधाधुंध फायरिंग, गाडी में लगी दो गोली

गाडी में लगी दो गोलिया, मची अफरा तफरी धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे में बदमाशो को पुलिस का बिलकुल भी भय नहीं है। बदमाशों ने गुरुग्राम से ड्यूटी कर वाप हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल पर बदमाशों ने गोलियां चला दीं। गोलियां कॉन्स्टेबल की फॉरच्यूनर कार पर लगीं। पुलिस के अनुसार नारनौल निवासी सिरोही बहाली निवासी उमेद सिंह हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल है। उमेद सिंह की ड्यूटी गुरुग्राम के नौरंगपुर स्थित पुलिस लाइन में लगी है। मंगलवार की रात वह अपनी फॉरच्यूनर कार से अपने साथी हीरालाल के साथ कार से रेवाडी आ रहे थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित अरावली होटल में खाना खाने के लिए रुक गए। रात करीब साढ़े 10 बजे दोनों खाना खाकर जैसे ही बाहर निकले और हाईवे किनारे खड़े होकर बाथरूम कर रहे थे।
8 साल बाद जगी उम्मीद: सेक्टर 12 में बीस एकड में बनेगा बस स्टैंड
पुलिस कर्मी पर की फायरिंग: उमेद सिंह कुछ समझ पाते गाड़ी से उतरे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। उमेद सिंह तुरंत गाड़ी में बैठे और फिर गाड़ी को भगाकर एक पेट्रोल पंप पर लगा दिया। बदमाशों ने उन पर दो फायर किए, जिनमें एक गोली खिड़की और दूसरी गोली गाड़ी के बंपर पर लगी। इस बीच बदमाश गलत साइड गाड़ी को भगाते हुए धारूहेड़ा की तरफ भाग निकले। उमेद सिंह ने तुरंत इसकी सूचना डायल-112 पर दी। सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए।
Bar Association Oath: रेवाडी में शपथ समाराह आज
आये दिन हो ही वारदातें: कस्बे में वारदातें तेजी से बढती जा रही है। सबसे अहम बात तो यह है बाहर से आकर बदमाश यहां पर शरण लेते है। किरोयदारों की पंजीकरण नहीं होने के चलते ऐसे बदमाशो का पता नहीं लग पता है। उमेद सिंह के अनुसार, गाड़ी में 3 लोग सवार थे, जिनमें दो बदमाश नीचे उतरने के बाद फायरिंग करने लगे। अगर वह गाड़ी को नहीं भगाते तो बदमाश उन्हें ही गोली मारते। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 307, 34, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।