Fire in Rewari: गेंहू फसल व हर्बल पार्क की झोपडी में लगी आग Best24news

Best24News, Rewari:  औद्योगिक कस्बे Dharuhera  में शुकवार को जगह जगह आग लगने से दमकल टीम भी परेशान रहीं । दोहपर में तितरपुर मसानी (masani)  व खरखडा मे गेंहू की फसल में तथा मसानी स्थित हबर्ल पार्क की झोपडी में (fire in Rewari)  आग लग गई।

 

fire at Rewari
धारूहेडा: तीतरपुर मसानी मे गेंहू फसल मे लगी आग का बुझाते कर्मचार्री

Haryana: समाजसेवी की आड में ब्लैकमेल करने वाली रेणु के अरेस्ट वारंट जारी-Best24news

सूचना पाकर धारूहेडा से पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। फायरमैन राजू, अंकुश, विजेंद्र, बलजीत, राजकुमार, चंद्रभान ने बताया तीतरपुर मसानी में किसान कृष्ण के खेत मे दोहपर गेंंहू की फसल (Fire in Wheat) में आग लग गईं। अगर समय रहते गाडी मौके पर नहीं पहुंचतीे तो दो एकड गेंहू की फसल जल जाती।

बाप दस साल से लापता, बेटी का शव आसाराम के आश्रम में अल्टो कार से मिला-Best24Newsसुरक्षा गार्ड को मारी गोली: रोहतक में कैश डालने आए एजेंसी कर्मचारियों से ढाई करोड़ की लूट-Best24News
गेंहू की कटी हुई काफी फसल के साथ 15 प्लास्टिक के पाईप भी जल गए। वही दूसरी गांव खरखडा में किसान रामू की गेंहू की फसल मे आग लग गईंं खेत में मशीन से गेहू की कटाई चल रही थी।

harbal park masani
Fire in harbal park masani rewari

वहीं तीसरी ओर मसानी स्थित हर्वल पार्क में एक झोपडी में आग लग गई तथा पास ही पार्क में रखे 50 प्लास्टिक के पाईपों को भी आग ने चपेट मे ले लिया। एक ही दिन मे तीन चार जगह आग लगने से दमकल कर्मियो का भी चक्कर बना रहा।

एक क्षण में सालभर की मेहनत राख: बडी मशक्कत से किसान गेंहू की फसल तैयार करता हैं लेकिन फसल कटाई के समय आगनजी से उनकी जीवन भर की रोजी छीन जाती है। हर बार बिजली बोर्ड पर दर्जनो किसानो की ओर से चिंगारी से आग लगने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन आज तक किसानो का इसका मुआवजा नहीं मिला है। खेतों के बीच जा रही हाईटैशन किसानो के लिए समस्या बनी हुइ है।