धारूहेडा: कस्बे गांव कापडीवास में शनिवार रात को एक खोखे में भयकर (Fire) आग लग गई। जिससे खोखे मेें रखे सामान के साथ एक बाइक व करीब 12 हजार रूपए नकदी व सामान जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पाकर रेवाडी व धारूहेडा से दो फायर बिग्रेड व सेक्टर छह से थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। दोनो टीमो ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।
Gurugram Building Collapse: 55 घंटे के बाद मलबे से निकाला रेलवे अधिकारी की पत्नी का शव
धारूहेडा फायरबिग्रेड के अनुसार फायरमैन चंद्रभान, पवन व जितेंद्र कुमार ने बताया कि कापडीवास के पास एक खोखे मे आग लग गई, देखते ही आग ने खोखे में रखे सामान को अपनी चपेट मे ले लिया।
खोखे में रखे छोटे गैस सिलेंडर, करीब 12 हजार रूपए नकदी व सामान जलकर राख हो गया। करीब एक घंटे में रेवाडी व धारूहेडा से पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया।
Vande Bharat version 2 Train: हरियाणा सहित इन 5 राज्यों में दौडेगी वंदे भारत वर्जन टू ट्रेन, हाई स्पीड रेल कारिडोर से जुड़ेंगे ये शहर आग लगने की सूचना पाकर सेक्टर छह से थानाधिकारी सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंची। भयकर आग के चलते काफी समय कापडीवास के पास जाम जैसी स्थिति बन गई थी। वहीं भयकर आग से अफरा तफरी मच गई थी। आग लगने के कारणो का पता नहीं चल पाया है।