भिवाडी: औद्योगिक कस्बा खुशखेड़ा में पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार देर रात आग गई। जिससे एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया। जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। झुलसे हुए श्रमिक का अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
बता दे कि खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर F 1015 में संचालित श्री राम इंटरप्राइजेज में बच्चों के पटाखे बनाने का काम किया जाता है। जिसमें देर रात मध्य प्रदेश के गुना जिले का रहने वाला राकेश (30) पुत्र कालूराम काम कर रहा था। अचानक किसी कारण से आग लग गई। जिससे राकेश बुरी तरह झुलस गया, लेकिन आग कुछ देर में ही बुझ गई और राकेश झुलस कर वहीं पर गिर गया।Rewari: CM Flying की धारूहेडा RMC Plant पर छापेमारी, मची अफरा तफरी
खुशखेड़ा थाने के जांच अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि रात को सूचना लगने के बाद घायल व्यक्ति को खुशखेड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद सोमवार दोपहर 3 बजे उसे अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
HBSE Topper List: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का नतीजा, यहाँ देखे टॉपर लिस्ट
कौशल्या ने बताया कि वो पिछले 7 साल से खुशखेड़ा में रहकर काम कर रही है। पहले उसके पति एक रूई बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे, लेकिन अभी 2 साल से पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में काम कर रहे हैं।
फिलहाल घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। अभी किसी की भी तरफ से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है, मामला दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।