Haryana: नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड, बडी मात्रा में एल्कोहल, खाली बोतले व शराब पैकिंग की मशीन बरामद

NKLI SHARAB

मानेसर में करते थे नकदी अग्रेली व देशी शराब, टीसीआई की गाडी में सामान बरामद,  तीन आरोपी काबू
धारूहेडा: सीआइए धारूहेडा ने नकली शराब बनाकर उसे असली का रूप देकर बाजार में उतरने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक टाटा गाड़ी से नकली सामान बनाने वाले फैक्ट्री के उपकरण, भारी मात्रा में अल्कोहल, शराब की खाली बोतले, भरी बोतल तथा बोतल पर लगाने का हेलोग्राम बरामद किए।

Thana Dhr

टीम काबू किए गए आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। आबकारी विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।OPS : कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए अब संसद में क्या किया ऐलान

टीसीआई की आड में हो रहा धंधा: आरोपियो न टाटा गाडी पर टीसीआई यानि टासपोर्ट कारपारेशन आफ इंडिया के नाम से बनाई हुइ है। पूछताछ में आरोपितो ने बातया कि गुरुग्राम के मानेसर में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक टाटा गाड़ी में जिस टीसीआई से लिखा हुआ है वह शराब बनाने का सामान लेकर इधर आ रही है।Weather Alert : Delhi NCR में ठंड का डबल अटैक, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

पुलिस ने टाटा गाड़ी को सभी बैराज पुल पर रकवा लिया और अल्कोहल होने की आशंका से गाड़ी को एक स्थान पर ले जाकर चेक किया। गाड़ी का लॉक खुलवाने पर पाया कि गाड़ी में बड़ी मात्रा में शराब बनाने और पेकिंग करने का सामान भरा हुआ था।

 

गाड़ी से अल्कोहल अंग्रेजी और देसी शराब की बोतल शराब पेकिंग करने की तीन मशीन, हजारों की संख्या में बोतलों की ढक्कन बहुत लेबल लगाने वाले रीपर, हेलो ग्राम तक बरामद की है। ये लोग नकली शराब बनाकर में शराब को असली ठेको पर भेज देते थे।रेवाड़ी बार चुनाव मतदान के लिए नया निर्देश जारी, मतदान करने से पहले जरूर जान लें

मानेसर में बनाते थे नकली शराब: पुलिस ने गाड़ी चालक का कसोला निवासी पवन, यूपी के कटरा निवासी अजय और अर्जुन को मौके पर दबोच लिया है। इन आरोपियों ने स्वीकार किया है कि भी गुरुग्राम के मानेसर में नकली अंग्रेजी व देशी शराब तैयार करते थे। उसके बाद उन्हें बोतल में पैक करते हुए रैपर लगाने के बाद असली शराब की जगह मार्केट में सप्लाई करते थे। तीनों आरोपियों को काबू करके पूछताछ के लिए रिमाइंडर पर लिया जाएगा ताकि इस गिरोह का खुलास हो सके।