धारूहेड़ा: धारूहेड़ा व आस पास किसी गांव से किसी प्रकार की आगजनी की सूचना के लि लिए अगर धारूहेड़ा दमकल विभाग के पास फोन किया तो आपको निराशा ही मिलेगी। क्योंकि दमकल विभाग में लगाए गए दोनो फोन करीब दो बाद से ठप पडे हुए है। ऐसे में लोगो को सूचना के लिए रेवाड़ी या फिर 112 पर सूचना देनी पडती है। सबसे अहम बात यह है सूचना के देरी में मिलने से आपातकालीन सेवा का फायदा नहीं मिल पाता है।Rewari: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहड़ में स्टाफ ही नहीं, सुविधाओ की खुली पोल, जिम्मेदार मौन
बता दे कि औद्योगिक कस्बे में दमकल विभाग धारूहेड़ा की ओर से किसी प्रकार की सूचना के लिए दो फोन उपलबध करवाए हुए है। कस्बे में से हाईवे गुजरने, औद्योगिक क्षेत्र होने तथा राजस्थान का बोर्डर होने के चलते आपातकालीन सेवा का अहम रोल है।
112 रहता है व्यस्त: लोगों का कहना है जब आगजनी के लिए फोन करे तो यहां के दोनो फोन बदं रहते है। मजबूरी में रेवाड़ी या फिर डायल 112 पर फोन करना पडता है। जिसके चतले सूचना मिलने में काफी समय लग जाता है। इतना ही नही 112 नंबर अधिकाशं समय व्यस्त मिलने से सूचना समय पर नहीं दी जाती है।Dharuhera: 50 लाख खर्च के बावजूद नहीं मिली दूषित पानी से निजात, NGT फटकार के बाद खरखडा में पानी के लिए सेंपल
…………..
बीएसएनएल विभाग कीे ओर से लेंड लाईन कनेक्शन को काटा हुआ है। दोनों कनेक्शन फाईबर से जोडे जाने है। जिनका कार्य चल रहा है। इस बाबत रेवाड़ी उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया हुआ है। आपातकालीन में लोग 112 पर सूचना दे सकते है।
देशराज, दमकल विभाग धारूहेड़ा प्रभारी