धारूहेडा: मरम्मत कार्य के चलते जोनावास फीडर पर बुधवार व गुरूवार को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बदं रहेगी। जिसके चलते इस फीडर के अधीन आने वाले करीब एक दर्जन गांवो मे विद्युत आपूर्ति नहीं होगी।Rewari News: ट्राफिक पुलिस ने हाइवे पर काटे चालान
जानकारी देते हुए बिजली निगम के एसडीओ आशीश मित्तल ने बताया कि 18 व 19 जनवरी को फीडर मे मरम्म्त कार्य किया जाएगा। जिसके चलते जौनावास, रसगण, मीरपुर, बुडाना, बुडानी, जीतपुरा सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवो मे बिजली आपूर्ति लगातार दो दिन बंद रहेगी।

















