Murder in Rewari: महेश्वरी में राजस्थान के बुजुर्ग का मर्डर, चारों आरोपी काबू
धारूहेड़ा: यहां के भिवाडी मोड पर महेश्वरी के पास झुग्गी झोपडियों मे रह रहे एक बुजुर्ग की पडोसी दुकानदारों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने चार आरोपितोंं को काबू कर लिया है । आरोपितों की पहचान महेश्वरी के रहने वाले मोहन लाल, कर्मबीर,महाबीर, अशोक के रूप में हुई है।Haryana: सेक्टर चार आरडब्लूए प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री राव इद्रंजीत सिंह से मिले
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के जालोर जिले के गांव दयालपुरा के रहने वाले पूनाराम ने बताया कि वह कई सालों से महेश्वरी के पास झुग्गी डालकररह रहा है। उसके पिता रामा उर्फ बाबूलाल उम्र 51 साल भी उसके साथ ही रहते है। वह मूर्ति बनाने का काम करता है।
उसका पडोसी नसीब उसके पास तथा कहने लगा कि उसे झुग्गी में एक बैग है जिससे लेपटॉप हैं। पूनाराम ने बैग नसीब को दिया। नसीब ने बताया कि मोहन व अन्य कई दुकानदार तेरे पिता के साथ मारपीट कर रहे है।
चोरी के शक के चलते की मारपीट: दो दिन पहले मोहनलाल का लेपटॉप चोरी हो गया था। उसे पता चला कि लेपटॉप रामा उर्फ बाबूलाल के पास है। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दिए बिना बाबूलाल की पिटाई कर दी।Dharuhera: नपा में स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजोराहण
सूचना पाकर पूनाराम मौके पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता घायल होने पर रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में लेकर गए है। वह बस से रेवाड़ी ट्रामा सेंटर पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता की मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर थाना सेक्टर छह पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बेटे बयान पर मोहन सहित चार के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव बेटे को बुधवार को सौंप दिया है।
चारो आरोपी काबू: सेक्टर छह पुलिस ने हत्या में शामिल चोरो आरोपित को काबू कर लिया है। आरोपियों मारपीट मे उपयोग मे लाई गई रस्सी, डंडे बरामद हो गए है। चोरोंं को बुधवार का अदालत में पेश किया जहां उसे चारो को जेल भेज दिया गया है।
अर्चना सिंह, जांच अधिकारी, सेक्टर छह