Rewari: शिक्षा विभाग ने जारी की खंड स्तरीय टूर्नामेंट की लिस्ट, ये जाने पूरी डिटेल्स

BREAKING NEWS

रेवाड़ी: स्कूल स्तर पर खेलो में रूचि लेने वाले विद्यार्थियो के लिए ये जरूरी खबर है। शिक्षा विभाग की ओर से खंड स्तरीय टूर्नामेंट के आयोजन स्थल को लेकर लिस्ट जारी कर दी गई है। जिले के 5 खंडों में 21 ओलिंपिक तथा 11 नोन-ओलिंपिक गेम आयोजित किए जाएंगे।ऐसे मानसून से राम बचाए, दो माह में हिमाचल को 7800 करोड रुपये का नुकसान, 331 लोगों ने गंवाई जान

 

भूपेन्द्र यादव, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी (स्पोर्ट्स) ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र सिंह नारा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आदेश दिए गए है।

उम्र अुनसार गेम
  • अंडर-14, 17, 19 गर्ल्स के लिए 20 व 21 अगस्त
  • अंडर-14,17,19 बॉयज के लिए 22 से 24 अगस्त
जानिए डेटवाईज खेल की सूची

ब्वॉयज के लिए आयु वर्ग अंडर- 14,17,19 में 20 अगस्त को फेंसिंग राव तुला राम स्टेडियम रेवाड़ी, शूटिंग प्रथम स्कूल देवलावास, हैंडबॉल राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में आयोजित होंगे।

21 अगस्त को इसी आयु वर्ग में जिम्नास्टिक राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी, नेटबॉल प्रथम स्कूल देवलावास, स्केटिंग यदुवंशी शिक्षा निकेतन रेवाड़ी, बॉक्सिंग अरावली पब्लिक स्कूल बाय पास गोकलगढ़, योगा डीएसएसएस बिकानेर में आयोजित होंगे।

22 अगस्त को टेबल टेनिस महाराजा अग्रसेन रेवाड़ी, कबड्डी जीएसएसएस काकोड़िया, खो-खो डीएवी पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड रेवाड़ी, वॉलीबॉल जीएसएसएस बिठवाना व प्रथम स्कूल, बास्केट बॉल डीपीएस रेवाड़ी, फुटबॉल राव तुलाराम स्टेडियम, बैडमिंटन विक्रमादित्य हॉल एमटी, रेसलिंग डीएसएस खटावली, क्रिकेट टैगोर पब्लिक स्कूल जाड़रा में आयोजित होंगे।

23 अगस्त को ताइक्वांडो आरपीएस धारूहेड़ा, कबड्डी जीएसएसएस काकोड़िया, खो-खो सूरज स्कूल रेवाड़ी, बास्केटबॉल प्रथम स्कूल देवलावास, शतरंज सूरज स्कूल रेवाड़ी व क्रिकेट डीपीएस रेवाड़ी में आयोजित होंगे।Haryana News: रेवाड़ी से विवाहिता 9.30 रुपए Cash व 3.50 लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार

.गर्ल्स के लिए अंडर– 14,17,19 आयु वर्ग में 20 अगस्त को टूर्नामेंट फेंसिंग राव तुलाराम स्टेडियम, शूटिंग प्रथम पब्लिक स्कूल देवलावास, फुटबॉल जीएसएसएस रेवाड़ी व हैंडबॉल राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में आयोजित होंगे।देश की सबसे लंबी रेंज वाला रिवॉल्वर ‘प्रबल’ आज होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसकी खासियत

21 अगस्त को जिम्नास्टिक राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी, नेटबॉल प्रथम पब्लिक स्कूल रेवाड़ी, स्केटिंग यदुवंशी शिक्षा निकेतन रेवाड़ी, बॉक्सिंग व टेबल टेनिस महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल रेवाड़ी, योगा डीएसएसएस बीकानेर, ताइक्वांडो आरपीएस धारूहेड़ा, कबड्डी जीएमएसएसएसएस टीपी इस्तमुरार, कबड्डी जीएसएसएस मसानी, खो-खो सूरज पब्लिक स्कूल,

वॉलीबॉल जीएमएस कालाका, बास्केटबॉल डीपीएस रेवाड़ी, एथलेटिक्स राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी, शतरंज आरपीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बीएमजी रेवाड़ी, बैडमिंटन विक्रमादित्य हॉल एमटी व रेसलिंग जीएसएस खटावली में आयोजित होंगे।
22 अगस्त को खो-खो डीएवी पीएस दिल्ली रोड रेवाड़ी में आयोजित होंगे।

 

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan