Hero MotoCorp पर ईडी का छापा, धडाम से गिरा शेयर

HERO ED RAID

दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के एग्जिक्यूटिव चेयरपर्सन पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के ठिकानों पर मंगलवार को ईडी (ED) की छापेमार कार्रवाई जारी है। जैसे की टीम कार्यालयों में पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। इतना ही नही छोपेमारी की सूचना से हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी करीब फीसदी लुढक गया है।Haryana: जेबीटी की परीक्षा रद्द, हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने जारी किया नोटिस

बता दे हीरो मोटोकॉर्प 2001 में एक कैलेंडर वर्ष में यूनिट वॉल्यूम बिक्री के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता बन गई, और पिछले लगातार 20 साल से इस खिताब को बनाए रखा है। ऐसे में दूसरी कंपनियों की निगाहे टीकी हुई है कैसे इस कंपनी को गिराया जाए।HERO

वित्तीय गड़बड़ी मामले में जांच
सूत्रोंं के अनुवार प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से वित्तीय गड़बड़ी के मामले में मंगलावार छापेमारी हुई है। मुंजाल के करीबी से अघोषित फॉरेन करेंसी मिली है, जिसे डिपॉर्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने जब्त किया है।

केस दर्ज: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पवन मुंजाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है। इसी के चलते PMLA के प्रावधानों के मुताबिक दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित परिसरों की तलाशी ली गई है। पूरे हीरो ग्रुप में अफरा तफरी मची हुई है।Haryana: सामप्रदायिक दंगे से दहला हरियाणा! जलाने वाला कौन ? , इस जिलों में लगाई धारा 144

HERO DHR 11zon

पिछले साल भी 23 मार्च का पडा था छापा
बता दे HERO MOTO CORP हीरो मोटोकॉर्प (HERO MOTO CORP) के चेयरमैन और सीईओ पवन मुंजाल (PAWAN MUNJAL) के दफ्तर और घर पर आयकर विभाग ने बुधवार 23 मार्च 2022 को भी छापेमारी की।

उस समय भी कंपनी में काफी अफरा तफरी मच गई तथा उसके बाद कंपनी के काफी शेयर गिर गए थे।100 रेलवे स्टेशनो का होगा नवीनीकरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे शिलान्यास

खबर के बाद शेयर 5% टूटा
पवन मुंजाल के घर ED की छापेमारी की खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प का शेयर इंट्रा-डे में 4% से ज्यादा टूट गया। छापेमारी की सूचना से शेयर का गिरना कंपनी के मुनाफे के लिए घातक बन गया है।