Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार देर रात काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगातार 30 से 40 सेकंड तक महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल में था।नेशनल गेम्स में हरियाणा में रहा दबादबा, यहां देखिए अवार्ड जीतने वालो की सूची
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। भूकंप के झटके यूपी के साथ ही बिहार में महसूस किए। भूकंप का झटके इतना जबरदस्त थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई लोग अपने बच्चों को गोद में लेकर नीचे की तरफ भागे।
एनसीआर में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने फ्लैट से बाहर निकल आए। लोगों का कहना था कि कि ऐसा महसूस हो रहा था कि पूरी बिल्डिंग कांप रही है।
भूकंप का समय रात करीब 11.32 मिनट रहा। नेपाल में भूंकप से भीषण तबाही हुई है। यहां भूकंप के तेज झटकों की वजह से 69 लोगों की जान चली गई। नेपाल के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम कई इमारतें भूकंप के झटके से ढह गईं। भूकंप की वजह से कई लोग घायल हैं।शिलान्यास से पहले ही रेवाड़ी AIIMS का टेंडर रद्द: एम्स संघर्ष समिति ने दी चेतावनी, अब क्या करेंगे राव
यहां भी महसूस हुए झटके
भूकंप के बाद लोग अपने घरों के भीतर जाने से डर रहे थे। लोगों के मन में डर था कि कहीं भूकंप के झटके दुबारा ना आ जाएं। पटना में स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें भूकंप के झटके 25 से 30 सेकंड तक महसूस हुआ। लोगों ने बताया कि अभी हम लोग सोने की तैयारी में थे तभी अचानक पलंग हिलने लगा।Haryana: रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ सुरजकुंड मेले का आगाज, जानिए क्या है इस बार खास
पिछले महीने भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए था. तीन अक्टूबर को नेपाल में एक घंटे के भीतर कई भूकंप आने के बाद दिल्ली में तेज झटके महसूस किए गए थे. 4.6 और 6.2 तीव्रता के भूकंप 25 मिनट के भीतर आए थे और फिर 3.8 तीव्रता का तीसरा भूकंप 15 मिनट बाद और 3.1 तीव्रता का चौथा भूकंप 13 मिनट बाद आया था.
हरियाणा के फरीदाबाद में 15 अक्टूबर को 3.1 तीव्रता का एक और हल्का भूकंप आया था और इसका असर दिल्ली में भी महसूस किया गया था.
















