Dungarwas: लटकते तार, गांव के बीच जोहड की दुर्गंध बढ़ा रही ग्रामीणों की परेशानी

pashu dept

Best24News, Dharuhera News

Dungarwas: जिला रेवाड़ी से करीब 12 ​किलोमीटर दूर गांव डूंगरवास (Dungarwas Village)  किसी पहचान का मोहताज नहीं है। दिल्ली जयुपर हाईवे से सटे गांव डूंगरवास में सफाई व्यवस्था को लेकर पूरे हरियाणा में मशहूर है। गांव में एनजीओ के माध्यम से योगा, सफाई अभियान के चलते एक मिशाल बनी हुई है।

 

Dungarwas  धारूहेड़ा ब्लॉक मेंं आता है तथा गांव में कुल मिलाकर यहां पर करीब 19 सो मतदाता हैं। इससे पहले यह रेवाडी ब्लॉक में था तथा 2019 में धारूहेड़ा में बीडीपीओ कार्यालय बनने के बाद इसे धारूहेड़ा से जोड दिया गया है।

दूषित पानी की निकासी भी गांव की बड़ी समस्या बनी हुई है, जिसके कारण गांव में वर्षा के सीजन में हालात बद से बदतर हो जाते हैं। नालियों का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। गांव के मध्य में बना जोहड़ भी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, जिसमें गांव का दूषित पानी जमा हो जाता है।

johad


#

गांव में एक ओर पहले ही बिजली कम आती है। पहले उम्मीद थी कि जोनवास में बिजली बोर्ड बनने पर बिजली आपूर्ति बढा दी जाएगी, लेकिन अभी भी यही हाल है। जर्जर केवल व लटकते तार भी आफत बने हुए है। लाईट बार बार कट जाती है। कई बार केबलों को बदलने के लिए निगम का बताया जा चुका है।
———————

गांव के मध्य बना जोहड़ ने भी बढ़ाई परेशानी:
गांव के बीच में बडा जोहड़ बना हुआ है। ग्रामीणाें की सुविधा के लिए बनाया गया यह जोहड़ अब ग्रामीणों के लिए परेशानी बना हुआ है। दरअसल जोहड़ में गांव का दूषित पानी छोड़ा जा रहा है और दिनभर दूषित पानी से दुर्गंध उठती रहती है, जिसके चलते आसपास के ग्रामीणों का रहना मुश्किल हो गया है। वहीं वर्षा के चलते यह जोहड़ पानी से लबालब हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी हुई है।
………..

pashu dept
जर्जन भवन में चल रहा अस्पताल
गांव में पशुओ की बीमारियो से पशु चिकित्सालय तो बनाया हुआ है। लेकिन सिर्फ कागजों में चल रहा है। पशु चिकित्सालय भवन की बिल्डिंग पूर्णतया जर्जर हो चुका है। कई बार भवन बनाने की शिकायत की जा चुकी है। विभाग का कहना है इस जमीन को पशुपालन विभाग के नाम करवाई उसके बाद ही बिल्डिंग बनाई जा सकेंगी। जमीन पंचायत की होने के चलते अब ​बिल्डिंग भी पंचायत की ओर से ही बनाई जाएगी।

———————–

amanगांव में नालियां तो पक्की है, लेकिन नालियों की नियमित सफाई नहीं हो पा रही है। इतने बडे गांव के लिए केवल एक ही सफाई कर्मचारी है जो सफाई नहीं कर पाता हैं
अमन, ग्रामीण

 

 

chnaderjitगांव में दूषित पानी की निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

चंद्रजीत, ग्रामीण
——————–

PARDEEP PANCHगांव के बाहर बना हुआ नाले के कई सालोंं से सफाई नहीं हुई है। बरसात के समय ओवरफलो होने से पानी मुख्य गलियों में पहुंच जाता है। जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। मगर शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं है।
प्रदीप, ग्रामीण
——————–

AASHISH SWAMIगांव की गलियों की नियमित सफाई नहीं हो पाती है। आबादी बढने के साथ गलियों व नलियां काफी ज्यादा हो गई है, लेकिन एक ही कर्मचारी के ​​जिम्मेदारी दी हुई है।

– आशीश, ग्रामीण
——————–

shabhi balaगांव की बिजली की समस्या गंभीर बनी हुई। लटकते तारों में तथा जर्जर केबल में आए दिन चिंगारी से आग लग जाती है। अकसर बिजली की समस्या रहती है। तारों व कबेलों को बदले के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है।
– शशी बाला, ग्रामीण


JITENDER YADAVगांव सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। हमारे गांव में केवल एक ही कर्मचारी सफाई के लिए लगाया हुआ है। गलियों में ठीक से सफाई नहीं होने लोग परेशान है।

– जितेंद्र, ग्रामीण
——————

DR YOGESHगांव में न केवल जगह-जगह पेयजल लाइन लीकेज है। इसी के चलते पूरा पूरा पानी भी नहीं पहुंच पाता है। शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
– डा योगेश


srp vipin dungwasजोहड की सफाई तथा नाले की पैमाईस करवाकर पक्का करवाने के लिए सांसद राव इंद्रजीत से मुलाकत की है। उन्होंने जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है। तारों को बदलवाने के लिए निगम को अवगत करवाया गया है।

– विपिन कुमार, सरपंच डूंगरवास