धारूहेड़ा:सुनील चौहान। दिल्ली जयुपर हाईवे पर रमन मुंजाल स्कूल के पास ओवरब्रिज पर के्रसर से भरे एक डंपर के टायरों मे आग लग गई। जिससे डंपर के तीन टायर जल गए। गनीमत यहीं हुई कि समय रहते दमकल केंद्र ने आग पर काबू पा लिया, अन्यथा पूरा डंपर जल जाता।
ऐसे मे बडा हादसा होते होते टल गया। फायरमैन चंद्रभान शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि यूपी के औरेया जिले के गंाव बरहाया निवासी चालक मुकेश कुमार नारनोल से क्रेसर भरके गुरुग्राम की ओर जा रहा था कि हाईवे पर डंपर के पिछले टायरों में अचानक आग लग गई है
। डपंर चालक ने मालिक तावडू के हसपुर निवासी राज व धारूहेड़ा फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर जब टीम पहुंची तो डंपर के पिछले टायरों में आग लगी गई थी। करीब आधें में टीम ने आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो आग डंपर की बोडी व केबिन तक पहुंच जाती, जिससे काफी नुकसान हो सकता था।