नवरात्रों के चलते CM Flying की रेड, कुट्टू व सिंघाड़े के आटे के लिए सेंपल

नवरात्रों के चलते CM Flying की रेड, कुट्टू व सिंघाड़े के आटे के लिए सेंपल
नवरात्रों के चलते CM Flying की रेड, कुट्टू व सिंघाड़े के आटे के लिए सेंपल

CM Flying : नवरात्रों में अक्सर कुट्टू व सिंघाड़े के आटे के मिलावट की आंशका बनी रहती है। शुक्रवार को (CM Flying ) सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी ने धारूहेड़ा में कुट्टू व सिंघाड़े के आटे के सैपल लिए । टीम के पहुचते ही दुकानदारो में अफरा तफरी मच गई। कई दुकानदार तो टीम आने से दुकाने बदं करके चले गए।

बता दे कि नवरात्रों पर कुट्टू व सिंघाड़े के आटे की ज्यादा मांग रहती है। ऐसे में बढती मांग के चलते दुकानदार मिलावटी सामान बेच देते है। उपायुक्त की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी और खाद्य आपूर्ति विभाग को कुट्टू का आटा बेचने वाले सभी प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखने के आदेश जारी किए हैं।

नवरात्रों के चलते  CM Flying की रेड, कुट्टू  व सिंघाड़े के आटे के लिए सेंपल
नवरात्रों के चलते CM Flying की रेड, कुट्टू व सिंघाड़े के आटे के लिए सेंपल

एक्सपायरी डेट कब बिक रहा है कुट्टू का आटा

कुट्टू का आटा को लेकर नवरात्र के दिनों में अक्सर शिकायत मिलती है। आटे में मिलावट नहीं होती बल्कि यह एक्सपायरी डेट का होने के कारण दिक्कत पैदा करता है। कुट्टू का आटा केवल नवरात्र में ही बिकता है। दुकानदार नवरात्रों में आटा खरीद लेता है।

अगर वह आटा सारा नहीं बिक पाता है तो वह अगले नवरात्र में भी उसी आटे को बेचने की फिराक में रहता है। (CM Flying ) छह महीने या साल भर पुराना आटा बेचने से दिक्कत होती है। इस पुराना आटा का पकवान बनाकर खाने से लोग बीमार होते हैं।

नवरात्रों के चलते CM Flying की रेड, कुट्टू व सिंघाड़े के आटे के लिए सेंपल
नवरात्रों के चलते CM Flying की रेड, कुट्टू व सिंघाड़े के आटे के लिए सेंपल

शुक्रवार को रेवाडी CM Flying  में डा राजेश वर्मा, एएसआई सचिन, एसआई कर्मपाल, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, सीआइडी से ओमप्रकाश धारूहेडा पहुंचे। टीम ने धारूहेड़ा में नंदरामुपर बास रोड पर संजय किरयाणा स्टोर व बीरी बाजार में कुट्टू व सिंघाड़े के आटे के सैंपल लिए। सभी सेंपलो को जांच लिए भेजा गया है। सेंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे जांच व कार्रवाई होगी।