DTP: नंदारामपुर बास रोड पर ढहाए तीन एकड मे विकसित की गई अवैध प्लोटिंग

धारूहेड़ा. सुनील चौहान। जिला नगर योजनाकार ने  गांव नंदरामपुर बास रोड पर करीब तीन एकड में विकसित किए जा रहे मकान व चारदीवारी को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। डीटीपी की इस कार्रवाई से जमीन मालिक में अफरा तफरी मच गई। दोहहर ड्यूटी मजिस्टेट नायब तहसीलदार अरूणा चौहान, डीटीपी धर्मबीर खत्री, अनिल कुमार, राकेश आदि टीम के साथ बास रोड पर अलावलपुर पहुंचे तथा बसाई गई करी तीन एकड में 22 डीपीसी व 6 मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वही उसके बार धारूहेडा में तीन डीवीसी व दो मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। डीटीपी ने बताया बार बार लोगों को अपील की जा रही है कि इस डीलरों के बहकावे में आकर प्लाट नहीं खरीदें। बिना विभाग की अनुमति काटी जा रही कालोनिया अवैध तथा इन्हें कभी भी तोडा जा सकता है। अवैध बसाई गई कालोनी वाले डीलर व जमीन मालिक को पहले भी नोटिस दिया गया, लेनिक उनके बाजवूद निर्माण जारी रहा।
घोषित नियंत्रित क्षेत्रों में बिना अनुमति नहीं करें निर्माण: अवैध निर्माण करने व नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध डीटीपी विभाग द्वारा निर्माण को गिराया जा सकता है। इस प्रकार के अपराध के लिए न्यायालय द्वारा 3 वर्ष तक के कारावास या 10 से 50 हजार रुपए तक का जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान भी है। इसलिए आम लोगों को सचेत किया जाता है कि वे नियंत्रित क्षेत्रों या नगरीय क्षेत्रों में महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजन विभाग हरियाणा चंडीगढ से अनुमति प्राप्त किए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण, पुर्ननिर्माण या अनाधिकृत कॉलोनी की स्थापना न करें
धारूहेडा: डीटीपी की ओर की जा रही तोड फोड

 

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan