Haryana News: ड्राईवर का बेटा बना SDM, गांव मे किया स्वागत

hcs welcome 11zon

धारूहेडा: धारूहेडा: गांवो मे प्रतिभाओ की कमी नहीं है। एक ट्रेक्सी डाइवर के बेटे ने गांव के सरकारी स्कूल पढाई करते एचसीएस की परीक्षा पास करके यह सिद्ध कर दिया है।Rewari News: स्वास्थ्य जांच शिविर में 247 लोगो ने करवाई जांच

किया स्वागत: गांव महेश्वरी में ग्रामीणो व ग्राम पंचायत की ओर से सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा सिविल सर्विसेज में चयनित एसडीएम बने अंकित का गांव में स्मृति चिंह देकर स्वागत किया गया।

सरपंच मीनाक्षी देवी ने गांव के लिए बडे गांव की बात है अंकित कुमार ने हरियाणा सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करके अपने ​परिवार ही नही गावं का भी नाम रोशन किया है। जैसे  लोगो को उनके चयन की पता चला उसे बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। गांव मे सामाजिक सगठन, ग्राम पंचायत की ओर से स्वागत किया गया।

Rewari News: अपाहिज बेटा व मां स्मैक बेचते काबू, पहले भी पकडी जा चुकी है महिला
इस मौक बेस्टेक सोसायटी के प्रधान मनोज कुमार, पूर्व सरपंच जोगिंदर सिंह, रणधीर सिंह, सुरेश कुमार, कर्ण सिंह, देवेंद्र, राजेद्र, ललित कुमार, दिनेश शर्मा आदि मोजूद रहे।