धारूहेडा: राजकीय वमा विद्यालय जडथल की ओर से स्कूल मेंं बच्चों के दाखिले (admission) के लिए गांव में डोर टू डोर कैंपेन चलाकर अभिभावकों को जागरूक किया गया। शुक्रवार को सरकारी स्कूल के सभी अध्यापकों ने बच्चों के साथ लेकर रैली निकाली।
Run for Ram Ultra Marathon: पर्वतारोही नरेंद्र ने बनाया विश्व रिकॉर्ड-Best24news
स्कूल प्राचार्या सुधा यादव ने अपनी टीम के साथ घरो में पहुंची तथा अभिभावकों को स्कूल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में ही करवाना चाहिए क्योंकि सरकार द्वारा काफी स्कीमें चलाई जा रही हैं।
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में काउंसलर के पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करे अप्लाई?-Best24News
प्राइवेट स्कूलों में जा रहे बच्चे उनसे महरूम रह जाते हैं। निजी स्कूल जो बिना मान्यता के चल रहे हैं, उनमेें दाखिले से बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाता है। स्कूल में मिड डे मिल, फ्री बुक व स्मार्ट कक्षाओ की सुविधाएं दी जा रही है। इस मौके पर उतम कुमार, अनिता यादव, लता यादव, नीरू, अर्चना आदि मौजूद रहें।