Dharuhera : दाखिले के लिए डोर टू डोर चलाया अ​भियान

BW0604DH02

धारूहेडा: नंदरामपुर बास के राजकीय वमा विद्यालय में बुधवार को बच्चों के दाखिले के लिए अध्यापको की ओर से गांव में डोर टू डोर कैंपेन चलाकर अभिभावकों को जागरूक किया गया।Bhiwadi: अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की ठगी का करोड़ों रुपए का सामान जब्त, बदमाश गच्चा देकर फरार

इतना ही नहीं सरकारी स्कूल के सभी अध्यापकों ने बच्चों के साथ लेकर रैली भी निकाली और बच्चों के अभिभावकों को स्कूल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। प्राचार्य रामनिवास ने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में ही करवाने IMG 20230405 WA0104की अपील की। क्योंकि सरकार द्वारा काफी स्कीमें चलाई जा रही हैं।

कोसली के सरकारी अस्पताल में हो सकेंगे पोस्टमार्टम, नहीं जाना पड़ेगा रेवाड़ी 

जब स्कूल मे इतनी सुविधाए दी जा रही है तो फिर प्राईवेट स्कूलो मे क्यो जेब कटवा रहे है। इस मौके पर आस पास के गांवो मे पपलेट भी बांटे गए। इस मौके पर पूनम यादव, संतोष यादव, सरिता, शशीबाला, मुनेश व राकेश यादव आदि मोजूद रहे।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan