Diwali News: रैली के जरिये पटाखे नहीं जलाने को किया जागरूक

रैली के जरिये पटाखे नहीं जलाने को किया जागरूक
रैली के जरिये पटाखे नहीं जलाने को किया जागरूक

Diwali News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव डूंगरवास में राजकीय मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से पटाखे न जलाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली। स्कूल की मुख्याध्यापिका बबीता यादव ने बताया कि रैली में विद्यार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को पटाखे रहित दीवाली मनाने का संदेश दिया।Diwali News

Diwali News: Awareness raised not to burn crackers through rally

रैली स्कूल प्रांगण से शुरू होकर गांव की गलियों से होती हुई स्कूल पहुंची। हरियाणाप्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेई निखिल यादव ने विद्यार्थियों को सुरक्षित और पटाखे रहित दीवाली मनाने के बारे में बताया। विद्यार्थियों को पटाखों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया और पटाखे न जलाने को लेकर शपथ भी दिलाई गई।Diwali News

दीपावली दीपों का त्यौहार है इसलिए हमें दीपों व मिठाई के साथ इस त्योहार को मनाना चाहिए। इस मौके पर सुरेश देवी, अरूणा, अनिता, मीनाक्षी व भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।Diwali News