मां भगवती की डोली यात्रा पहुंची धारूहेड़ा, भगत सिंह चौक पर होगा स्वागत
Diwali Milan धारूहेड़ा: देवभूमि उत्तराखंड समाज समिति की ओर से दीवाली महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें सभी लोगों ने दिवाली पर्व मिलन और दिवाली की मिठाई एक दूसरे को खिलाकर दिवाली की बधाइयां दी।Diwali Milan
प्रधान जितेंद्र सिंह नेगी सभी 10 नवंबर को दिल्ली गढ़वाल भवन में पूरे उत्तर भारत के सभी उत्तराखंड समाजों ने एक बैठक बुलाई है जिसमें मां भगवती की डोली यात्रा का कार्यक्रम तय होना है इसके बाद मां भगवती की डोली यात्रा उत्तराखंड से शुरू होकर धारूहेड़ा में पहुंचेगी।
इस धार्मिक अवसर पर सभी उत्तराखंड वासी मां भगवती की डोली यात्रा को धारूहेड़ा भगत सिंह चौक से बड़े सम्मान और उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लेकर के आएंगे और इस पर्व को भी बड़े ही धूमधाम से मनाएंगे।
इस मौके पर प्रधान जितेंद्र सिंह नेगी सभी को अवगत कराया कि 7 नवंबर को देहरादून में आयोजित उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देवभूमि उत्तराखंड समाज समिति धारूहेड़ा के लिए भी निमंत्रण भेजा गया है और 7 नवंबर को उत्तराखंड समाज धारूहेड़ा रेवाड़ी हरियाणा से भी देहरादून प्रवासी सम्मेलन में कुछ पदाधिकारी शामिल होंगे। Diwali Milan
इस बैठक में कमल बिष्ट, बच्चन सिंह रावत, बाला दत्त,सतपाल,संतोष, मनोहर बिष्ट,मोहन चंद जोशी, मदन सिंह रावत, चन्दर सिंह नेगी, पूरन सिंह बोरा,सुरेंद्र रावत,सुरेंद्र मोहन,महेंद्र सिंह रावत,नीरज,सुनील रावत,दिनेश,रमेश, राजपाल चौहान, बलोदी जी,मठपाल जी,राकेश,महेश उपाध्याय, अनित रावत, ऋषभ रावत आदि मौजूद रहे।
धारूहेड़ा: उत्तराखंड समाज समिति की ओर से दिवाली मिलन समारोह मनाया Diwali Milan