Diwali: यूरो इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली मेला ओर दीपोत्सव की रही धूम

DIWALI EURO
Diwali: यूरो इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली मेला ओर दीपोत्सव की रही धूम

Diwali : धारूहेड़ा सैक्टर–5 स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को दिवाली मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 विद्यार्थियों ने विभिन्न व्यंजनों की तथा खेलों की स्टाल लगाकर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया । Diwali

यूरो इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली मेला ओर दीपोत्सव की रही धूम
यूरो इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली मेला ओर दीपोत्सव की रही धूम

बच्चों ने विद्यालय के स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में मनोरंजन किया । इसके साथ कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती कल्पना यादव द्वारा बच्चों को दिवाली के पाँच दिवसीय त्योहार के हर दिन का महत्व और उनकी विशेषता बताई गई ।Diwali

एकेडमिक डीन श्रीमती मीनू दुबे द्वारा बच्चों को सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाने की सलाह दी गई और सभी विद्यार्थियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय प्रांगण में एकेडमिक डीन श्रीमती मीनू दुबे और कार्यवाहक प्रिंसिपल श्रीमती कल्पना यादव की उपस्थिति में लक्ष्मी पूजन और हवन का आयोजन किया गया ।Diwali

DIWAI EURO 2
यूरो इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली मेला ओर दीपोत्सव की रही धूम

जिसमें उप प्राचार्या श्रीमती सौम्या पांडा, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती मूर्ति देवी सभी कोऑर्डिनेट्स और शिक्षक गण मौजूद रहे। एकेडमिक डीन और प्रिंसिपल ने सभी कोऑर्डिनेट्स और शिक्षकों को उपहार के साथ दिवाली पर्व की शुभकामनाएं दी।Diwali