Rewari News: अपाहिज बेटा व मां स्मैक बेचते काबू, पहले भी पकडी जा चुकी है महिला

bwal
रेवाडी:  कस्बे के मडिकल स्टोरों पर नशीली दवाइयों का धधा जोरों पर है। हालाकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चला कर इस धधे पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन दुकानदार नशीली दवाओं को बेचने से बाज नहीं आ रहे। सोमवार को धारूहेड़ा में सीआईए टीम व ड्रग कंट्रोलर की अगुवाई मे एक मेडिकल स्टोर छापामारी के दौरान नशीली दवाईयां बरामद की है।Rewari News: श्रीकृष्ण के जन्म का मंचन देख भावविभोर हुए दर्शक पुलिस ने अनुसार लेकिन पिछले चार-पाच वर्षो से नशीली दवाओं का कारोबार काफी बढ़ा है। काफी संख्या में मेडिकल स्टोरों पर केवल नशीली दवाओं की ही सेल होती है। डीएसपी सुभाष चंद ने बताया कि एक फरवरी से नशा और हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। कस्बा बावल में स्मैक बेचने वाले मां-बेटे को पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से स्मैक के 30 पाउच मिले है। Haryana News: फेरो से पहले दूल्हा गायब, जानिए क्या था पूरा मामला
नशा तस्कर मां-बेटा गिरफ्तार
बावल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बा के मोहल्ला तिवाड़िया चौक निवासी नरेन्द्र व उसकी मां उषा दोनों घर में ही स्मैक बेचते हैं। सूचना के बाद पुलिस ने उनके घर के आसपास घेराबंदी की। पुलिस ने जैसे ही घर में रेड की तो उषा भागने लगी, जबकि नरेन्द्र विकलांग होने की वजह से भाग नहीं सका। पुलिस टीम के साथ महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी महिला को दबोच लिया। हरियाणा के रेवाडी मे मेले में 30 फीट की ऊंचाई से टूटकर गिरा झूला, कई घायल इतनी स्मैक बरामद सूचना के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला बागवानी अधिकारी मंदीप सिंह मौके पर पहुंचे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दोनों की तलाशी ली गई। इस दौरान नरेन्द्र की जेब से 20 पाउच व उसकी मां उषा के पास से 10 पाउच मिले।