धारूहेड़ा: हाइवे स्थ्ति एग्रो फार्म पर उद्यान विभाग के निदेशक डा अर्जुन सिंह प्राकृतिक खेती का अवलोकन करने पहुँचें। उनके साथ डीएचओ मनदिप यादव, प्रेम यादव नारनौल,डां नेहा यादव प्रोजेक्ट हैड महेन्द्रगढ, डा कपूर सिंह कार्डिनेटर, कृषि विज्ञान केन्द्र रामपुरा व
क्लब प्रधान चौधरी भुपेन्द्र यादव भी मोजूद रहे।
राजस्थान में राज्यपाल ने 22 मंत्रियों को दिलाई शपथ, जानिए किस किस को क्या मिला ?
PM Modi In Ayodhya: मोदी ने अयोध्या को दी 15,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, जानिए पूरी डिटेल्स्
इस मोके पर पिछले काफी सालों से की जा रही प्राकृतिक खेती के बारे प्रगतिशील किसान यशपाल खोला कंवाली ने जानकारी दी। टीम ने सब्जियां, बागवानी पौधे, जंगलाती पौधे, औषधीय पौधे व विभिन्न देशी वैराइटी के प्राकृतिक गेहूँ, जौ, चना, काली, पाली सरसों, तोरिया, पशुओं के लिए प्राकृतिक हरा चारा व नरम जमीन व डार्क जांन क्षेत्र मे प्राकृतिक केचवों कि प्रक्रिया के साथ फार्म कि खेती मे प्रयोग होने वाले प्राकृतिक संसाधनों की लैब का भी निरीक्षण किया।
मांग पत्र: जिले में बागवाणी उत्कृष्ता केंद्र व प्राकृति खेती प्रशिक्षण बनाने, मटर के बीज पर उत्पादन में अनुदान देने, मेरी फसल मेरा ब्योरा लगातार खुला रखने, सोलर इलेक्ट्रीक पेंसिंग पर सब्जी उत्पादन करने वाले को अनुदान करने, मीनी ट्रेक्टर के लिए ढाई एकड मे चार साल की शर्त हटाने आदि सहित 12 मांग रखीं
सावधान! कोरोना ने फिर पकडी रफ्तार, 24 घंटे में सात की मौत बागवानी के किसानों के लिए दस मांगो का एक मांग पत्र सोपा। टीम ने किसान के प्रयास की सराहना की। क्लब प्रधान चौधरी भुपेन्द्र यादव भाडावास, क्लब सचिव व ब्रांड एम्बेसडर नैचुरल फार्मिंग कृषि व किसान कल्याण विभाग रेवाडी,सीनियर क्लब प्रधान उदमीराम धवाना, क्लब कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा सुन्द्रौज, मास्टर ट्रेनर प्राकृतिक खेती रामनिवास बैरियावास, क्लब जिला कमेटीं मैम्बर महेश कुमार महोम्मदपुर, मास्टर ट्रेनर प्राकृतिक खेती व क्लब जिला कमेटी मैम्बर नितेश कुमार कँवाली, धारुहेडा ब्लॉक अध्यक्ष मां बीरसिंह खलियास,
हरियाणा के रेवाड़ी एम्स शिलान्यास का रास्ता साफ, इतने करोड से होगा निर्माण
जाटूसाना ब्लॉक अध्यक्ष उधम सिह मोहदीपुर, खोल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्दर कुमार अहरोद, प्रगति शिल किसान धीरज कुमार नन्दरामपुर बांस, प्रगति शिल किसान ज्ञानीराम F.P.O डायरेक्टर धवाना, किसान राजेन्द्र प्रसाद धारुहेडा, महेन्द्र सिंह, नवीन कुमार,रामेश्वर दलाल जोनावाश, संजय जाखड भारतीय किसान संघ हरियाणा, सुन्दरलाल महामंत्री किसान संघ,डां देविन्द्र यादव लोग मौजूद रहे।