Dhulandi: धारूहेड़ा: होली के दूसरे दिन शुक्रवार को कस्बे में धुलण्डी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। धुलंडी पर्व के दौरान शहरवासियों ने एक-दूसरे के घरों में जाकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाईयां देते हुए रंग व गुलाल लगाते हुए बधाई दी।
इस दौरान एक दूसरे ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया तथा होली की शुभकामनाएं दी। धुलण्डी के दिन दिनभर होली खेलने वालों की टोलियां बाजारों में घूमती रही। धुलंडी को बास रोउ, सेक्टरों मे कई जगह सामूहिक कार्यक्रम किया गया।Dhulandi
दिनभर युवाओं की टोलियां ढोल बजाते हुए कालोनियों घूमती रही तथा अपने प्रियजनों तथा दोस्तों को रंग-गुलाल लगाते हुए जमकर धमाल मचाया। इतना ही नहीं देर शाम तक शहर के बाजारों में बुरा ना मानो होली के स्लोगन गूंजते रहे।Dhulandi

















