धारूहेड़ा: कस्बे की झुग्गी झोपडियां अपराधियों की शरणाथली बनती जा रही है। पडोसी राज्य भिवाड़ी पुलिस ने धारूहेड़ा बस स्टैंड के पास झुग्गी झोपडियों से दो आरोपितोंं को काबू किया है। दोनो ने दो दिन पूर्व बूढी बावल के पास मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके पास से छीना हुआ मोबाइल व एक बाइक बरामद की है।जनसंवाद को लेेकर मंत्री ओमप्रकाश यादव रेवाड़ी में, जानिए गांवोंं के नाम व शेड्यूल
बता दे कि 3 नवंबर को भागीरथ उर्फ चांद पुत्र महावीर प्रसाद निवासी बुढीबावल ने मामला दर्ज करवाया था कि वह 2 नवम्बर वह अपनी बाइक से टपूकड़ा से अपने घर बूढी बावल की तरफ आ रहा था। हनुमान मन्दिर के पास एक अपाचे बाइक उसके पास आकर रुकी, जिस पर दो लड़के सवार थे। उन्होंने आते ही मारपीट करना शुरू कर दिया और फोन छीन ले गए। प्रबंधन की गुंडागर्दी: बावल यूनि -प्रोडक्ट कंपनी में अंदर बांउसर, बाहर गेट पर पुलिस तैनात
मोबाइल ट्रेसिंग से खुला राज: छीने गए मोबाइल की जब पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की तो वह धारूहेड़ा मिली। राजस्थान पुलिस ने दो आरोपियो को बस स्टैंड पर स्थित झुग्गी झोपडियों आरोपी शाहरुख पुत्र इलियास मुसलमान निवासी मवई फरिदाबाद और सिराजुदीन पुत्र नादरशा मुसलमान निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया।