धारूहेड़ा: चीन के हांगजू शहर में चल रही पैरा एशियाई खेलों में धारूहेड़ा की बेटी पूजा यादव ने एक बार फिर डिसकस थ्रो में रजत पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है। पूजा ने एफ 54 व एफ 55 के मिक्स कैटेगरी में 18. 17 मीटर दूर डिसकस फैंककर 976 अंक के साथ रजत जीता है।Rewari: अलवर के सांसद महंत बालकदास धारूहेड़ा में आज
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूजा का इस वर्ष में यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले इसी साल 17 जुलाई को पेरिस में पूजा ने 14. 70 मी भला फैंककर कास्य पदक जीता था। धारूहेड़ा के दयाराम कालोनी की रहने वाली पूजा शोटपुट के साथ-साथ डिसकस और जवेलिंग थ्रो में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी है।
पूजा के प्रशिक्षक रहे व वर्तमान में खेल विभाग की उपनिदेशक सतबीर ने पूजा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है । जिला खेल अधिकारी मदनपाल इस उपलब्धि को बताते हुए प्रतिभागियोंं को बधाई दी है।Rewari: स्वास्थ्य जांच शिविर में 192 लोगों ने करवाई जांच
20 19 में भी जीत चुकी है कई अवार्ड: इससे पहले 2019 में दुबई में आयोजित पैरा एथलिट में कास्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया था। अपने 7 साल के दौरान पूजा ने राष्ट्रीय और अंतर स्तर पर अपनी प्रतिभा का चलवा बिखरकर जिला ही नहीं नहीं प्रदेश का नाम रोशन किया है।

पूना में जीते तीन अवार्ड: पूना में 16 से 20 मार्च 2023 में आयोजित 21 वां नेशनल पेरा ऐथलिट चेंपियनशीप आयोजित की गई है। धारूहेडा की दिव्यांग पूजा यादव ने जैवलीन थ्रो, शोटपुट व डिस्कस थ्रो मे भाग लिया था। तीनो प्रतियोगिता में गोल्ड अवार्ड लेकर जिले का नाम रोशन किया है।Rewari: शराब पी रहे युवको को पुलिस को टोकना पडा महंगा, जानिए फिर क्या हुआ
बता दे कि दस साल पहले पूजा यादव कुएं में गिर गई जिससे उसकी रीड की हडडी मे चोट आने पर वह चारपाई पर पहुंच गई थी। लेकिन स्पोर्ट विभाग की ओर से उसमें हौसला पैदा किया ओर धारूहेडा स्टेडियम में अभ्यास करने लगी। जिसकी बदोलत आज वह नेशनल लेबल की खिलाडी बन गई है।

पहले ही जीत चुकी है नेशनल अवार्ड
2017 में शोटपुट में ब्रोज
2018 में शोटपुट व जेवलिन मे गोल्ड तथा डिसकस थ्रो में बा्रज
2019 दुबई में आयोजित इंटरनेशनल पैरा ओल्मपिक में डिसकस थ्रो में ब्रोज अवार्ड
2021 में नेशनल पैरा ओलंपिक में तीन गोल्ड अवार्ड
2023 12 से 17 जुलाई तक पेरा ऐथलिट विश्व चेंपियनशीप में जेवलीन में कास्य अवार्ड

दी बधाईया: पूजा यादव के अवार्ड जीतन पर नपा चेयरमैन कंवर सिंह, उपचेयरमैन सत्यनारायण, राकेश सैनी, इद्र यादव जौनावास, राकेश, अनिल यादव, अंकित मुकदम, बल्ली यादव आदि ने बधई दी।Rewari: शराब पी रहे युवको को पुलिस को टोकना पडा महंगा, जानिए फिर क्या हुआ
नौकरी दिलाने की मांग: नपा चेयरमैन कंवर सिंह व उपेचयरमैन अजय जांगडा ने बताया कि उसके धारूहेड़ा पहुंचने स्वागत किया जाएगा। वही मुख्यमंत्री se किसी क्षेत्र में पूजा यादव को सर्विस दिलाने की मांग की है।
















