धारूहेड़ा: गनतंत्र दिवस पर दीनदयाल क्लब की ओर से वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारभ सेक्टर चार आरडब्लूए के पूर्व प्रधान यादराम बोकन ने किया।
जबकि समापन पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष व समाजसेवी राजबीर यादव ने विजेता व उपविजेेता टीम को नकद ईनाम देकर सम्मानित किया।राष्ट्रीय पक्षी को कुत्तों ने नोचा, देवकी गौ उपचारशाला टीम ने बचाई जान
पूर्व प्रधान ने बताया कि खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल दीनदयाल क्लब की ओर से प्रतियोगिता करवाई जाती है। प्रतियोगिता में छह टीमो ने भाग लिया। अंतिम मुबाकला रामपाल की टीम व बुडोली की टीम के बीच हुआ।कुमारी छोकर republic day पर Airforce का करेगी प्रतिनिधित्व
जिसमे विजेता रामपाल की टीम को 51 सो तथा उपविजेता को 31 रूपए देकर समानित किया गया। इस मोके पर सत्यनारायण पहलवान, गोपाल तिवाडी आदि मोजूद रहे।