Dharuhera : ट्रैफिक पुलिस ने कस्बे में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किए। जिसमें बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन व बिना दस्तावेज वाली गाड़ियां व शराब पीकर गाडी चलाने वालो के 5 दिन में 129 चालान किए गए। टीम ने चालान के साथ वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया।
यातायात प्रभारी दलीप कुमार ने बताया कि पुलिस का चालान करना मकसद नहीं है, बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि अधिकतर देखा गया है कि अधिक दुर्घटनाएं बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने से हो रही हैं।
इस पर यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया और कानून का उल्लंघन करने वालों के चालान भी किए गए। ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों 5 दिन में 129 वाहनों के चालान काटे गए । टीम ने शराब पीकर गाडी लगाने वाले 21 लोगो के भी चालान किए है।