Dharuhera: दिनदहाड़े तीन पशु चोरी, CCTV में कैद हुई फुटेज

Thana Dhr

Dharuhera: कस्बे के गांव खरखड़ा से चोर दिनदहाडे 1 भैंस व 2 कटडी चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात CCTV  कैमरे में कैद हो गई।

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में उतरप्रदेश अलीगढ के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि वह पिछले 20 साल से गांव खरखड़ा में मगंतुराम के बाग में रह रहा है। 27 मई को वह कही किसी काम से बाहर आया था तथा घर कोई नही था ।

उसी समय हमारे घर से 1 भैंस व 2 कटडी चोरी हो गये। जब वह घर आया तो घर से भैंस व कटडी गायब मिली। पडोसियों से पूछताछ की पाया कि कोई भैंस व कटडी को पिकअप मे बैठाकर ले गये है ।

पडोस में लगे कैमरे में पिकअप पर यादव मोटर लिखा हुआ है । पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।